Aaj Ke Taja Khabar

Surya Grahan 2024: 3.1 करोड़ लोगों ने देखा सूर्य ग्रहण

Surya Grahan 2024: 3.1 करोड़ लोगों ने देखा सूर्य ग्रहण

मैक्सिको से लेकर न्यूयोर्क तक 3.1 करोड़ लोगों ने देखा सूर्य ग्रहण । दक्षिणी अमेरिका, यूरोप सहित दुनिया के कई हिस्सों में सोमवार-मंगलवार की रात पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया। इसकी शुरुआत मैक्सिको से हुई । सोमवार को लगे सूर्य ग्रहण का भारत में कोई असर दिखाई नहीं दिया, क्योंकि ग्रहण जब शुरू होगा उस वक्त यहां रात थी। सूर्य ग्रहण करीब 5 घंटे तक 25 से ज्यादा देशों में देखा गया वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण लगा।

Surya Grahan 2024
Surya Grahan 2024

Surya Grahan 2024:जमा हुई भीड़

अमेरिका के न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, लॉस एंजिल्स, ग्लास्गो सहित अन्य शहरों में सूर्य ग्रहण देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ समुन्द्र तट के पास जमा हुई । किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए कई राज्यों की लोकल अथॉरिटी ने इमरजेंसी लगाई । कनाडा अमेरिका की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल के पास 5000 लोग जमा हुए। अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक 3.1 करोड़ लोग सूर्य ग्रहण देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर पहुंचे । अमेरिका में बहुत सारे लोग उन राज्यों में पहुंचे हैं जहां पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है। लेकिन लोगों को डर है कि बादल छाने की वजह से इस अद्भुत नजारे में बाधा पड़ सकती है।

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर शादी

अमेरिका के एक प्रान्त आर्कन्सा में सूर्य ग्रहण पर 400 जोडों ने शादी रचाई।

Surya Grahan 2024: सबसे खास

सबसे खास बात है कि आज पड़ने वाला सूर्य ग्रहण इसलिए खास था क्योंकि पृथ्वी के कुछ हिस्सों पर पर थोड़ी देर के लिए पूरी तरह अंधेरा छा गया। जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल को पड़ा सूर्य ग्रहण पिछले 54 सालों में सबसे खास था। पूर्ण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) को नासा की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम (Surya Grahan Live Streaming Free) भी किया गया।  सूरज से निकलने वाली सोलर एनर्जी और उसके पर्यावरण पर होने वाले असर को जानने के लिए नासा ने ग्रहण के समय साउंडिंग रॉकेट भी लॉन्च किया । इनका इस्तेमाल पृथ्वी की सतह से 47 से 145 किलोमीटर तक की स्टडी के लिए होता है।

Surya Grahan 2024
Exit mobile version