World Health Day2024: विश्व स्वास्थ्य दिवस
World Health Day2024: हर साल दुनिया भर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में हर साल आज यानी 7 अप्रैल के दिन वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और कई स्थानीय स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा सेमिनार, नाटक, भाषण, आदि माध्यमों से स्वस्थ रहना क्यों जरूरी है, लोगों को इसका महत्व समझाया जाता है ।
World Health Day2024:थीम
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024थीम, इस साल की थीम ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’। वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने के लिए हर साल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एक खास थीम तय की जाती है। वहीं, इस साल WHO द्वारा ‘माय हेल्थ माय राइट’ (My Health My Right) थीम के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का फैसला किया है। ये थीम दर्शाती है कि स्वास्थ्य ही मानव के जीवन की असली बुनियाद है। साथ ही किसी भी व्यक्ति की सेहत उसका अधिकार है। खराब जीवनशैली ने उम्र घटा दी है। अब 25-30 साल के युवा भी तेजी से गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं। खराब होती जीवनशैली 90 फीसदी रोगों का कारण बन रही है। खाने-पीने की खराब आदत, तनाव, धूम्रपान, नशा व दूसरे कारण शरीर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित दूसरे रोग दे रहे हैं। इनके कारण दिल, दिमाग, लिवर, किडनी सहित दूसरे अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि किसी व्यक्ति की आर्थिक परिस्थितियां चाहे कैसे भी क्यों न हों, उसे उसका अधिकार यानी ‘अच्छी सेहत’ के लिए तमाम स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। यही वजह है कि दुनिया भर में अलग-अलग देशों की सरकार लोगों के लिए तमाम फ्री योजनाएं चलाती है, ताकि हर व्यक्ति निरोग जीवन जी सके।