Aaj Ke Taja Khabar

Stock Market News: सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निफ्टी रिकॉर्ड बहार! 

Stock Market News: नवरात्रि के पहले दिन बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स ने 75000 का आंकड़ा पार गया. वहीं, निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ भाग रहा है भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. बीते दिन की रिकॉर्ड के साथ यानी 9 अप्रैल मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 75,124.28 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 22,765.10 के लेवल पर खुला. इसके बाद शेयर बाजर में जोरदार उछाल आया. जिसकी बदौलत शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल को पार कर लिया.वहीं, निफ्टी 22,700 को पार कर गया.

Stock Market News: Sensex ने मचाया धमाल

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने ऑल टाइम हाईपर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे. वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

Stock Market News: कल था ये रिकॉर्ड

बता दें कि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ थे. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित  सेंसेक्स  494.28 अंक उछलकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.  इसके साथ ही बीएसई में लिस्टिड कंपनियों का मार्केट-कैप भी 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

Stock Market News
Stock Market News
Exit mobile version