SIP 2024: आय के साथ एसआईपी (SIP) बढ़ाये ।

SIP 2024: सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान, 20 साल पहले एसआईपी शुरू करने वालेअधिकांश भारतीयों की आय कई गुनी हो गई है, लेकिन एसआईपी इतनी नहीं बढ़ी । आज भी प्रति व्यक्ति औसतन एसआईपी करीब 2300 रूपये ही है । यह हमे याद रखना चाहिए कि यदि आय आल टाइम हाई पर हो तो निवेश भी बढ़ाये ताकि बचत बढे।

SIP 2024: एसआईपी बढ़ाना इस लिए जरुरी

हर साल महंगाई बढ़ रही है, इसे देखते हुए भविष्य में आर्थिक जरूरतेंभी बढ़ेगी। तब आज के हिसाब से कैलकुलेट किया गया रिटर्न नाकाफी होगा । एसआईपी की रकम बढ़ाने से रिटर्न भी बढ़ेगा।

SIP 2024: आय के बराबर बढ़ाये एसआईपी

सैलरी या आय यदि हर साल 10% बढ़ती है तो एसआईपी की राशि भी इतनी ही बढ़ा देनी चाहिए । अगर किसी ने 25 साल पहले सालाना 10 हजार रूपये की एसआईपी शुरू की होती, तो अभी उसका कुल निवेश 30 लाख होता, 12% औसतन रिटर्न के साथ उसकी कुल रकम 1.89 करोड़ रुपए हो जाती । लेकिन अगर उसने हर साल एसआईपी 10% बढ़ायी होती तो कुल निवेश 1.18 करोड़ रुपए होता, 3.09 करोड़ रिटर्न मिलकर कुल रकम 4.27 करोड़ रुपए हो जाती।

SIP 2024: टॉप अप या दुसरी एसआईपी करें

अगर आप अपने पोर्टफोलियो में फंड्स की संख्या नहीं बढ़ाना चाहते तो हर साल अपने मौजूदा एसआईपी मे टॉप अप कर सकते हैं । लेकिन अगर आप पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना चाहते हैं तो किसी नए फण्ड में नयी एसआईपी शुरू कर सकते हैं । लेकिन मौजूदा रकम को हर साल बढ़ाना अच्छी निवेश रणनीति है। एसआईपी को कैलकुलेट करें एसआईपी कैलकुलेटर में।

SIP 2024
SIP 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *