Aaj Ke Taja Khabar

Maharani 3 Movie: ड्रामा, सस्पेंस और राजनीति का खेल !

Maharani 3 Movie:
Maharani 3 Movie:

Maharani 3 Movie: हुमा कुरैशी अपनी हिट सीरीज ‘महारानी’ के सीजन 3 के साथ वापस लौट आई हैं. बिहार और उसकी राजनीति पर बनी इस सीरीज में हुमा को एक बार फिर रानी भारती का किरदार निभाते देखा जा सकता है. कैसी है ‘महारानी 3’ जानें हमारे रिव्यू में !

Maharani 3 Movie: हुमा कुरैशी अपनी हिट सीरीज ‘महारानी’ के सीजन 3 के साथ वापस लौट आई हैं. बिहार और उसकी राजनीति पर बनी इस सीरीज में हुमा को एक बार फिर रानी भारती का किरदार निभाते देखा जा सकता है. हम सभी ने ‘महारानी’ सीजन 2 में रानी भारती के पति और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भीमा भारती की मौत होते देखी थी. इसका इल्जाम रानी भारती पर लगा और सत्ता नवीन कुमार की झोली में जा गिरी.

‘महारानी 3’ की शुरुआत में रानी भारती को जेल में देखा जाता है. आपको पता चलता है कि अपने पति भीमा भारती की मौत का इल्जाम उनके सिर लगा था, जिसकी सजा वो पिछले तीन सालों से काट रही हैं. रानी जेल में अपना वक्त दूसरी महिला कैदियों की मदद करके और अपनी पढ़ाई पूरी करके बिता रही हैं. वहीं बाहर नवीन कुमार मुख्यमंत्री बनकर पूरे बिहार को अपनी उंगली पर नचा रहे हैं. उनकी पार्टी के लोग अपनी काली करतूतों को जारी रखे हुए हैं. लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग नवीन कुमार की पीठ में छुरा भी घोंपने की कोशिश में हैं. ऐसे में क्या नवीन अपनी सरकार बचा पाएंगे? क्या रानी भारती जेल से बाहर आकर अपनी बेगुनाही साबित कर पाएंगी? और नवीन और उनकी पलटन से रानी भारती बदला कैसे लेंगी, यही ‘महारानी 3’ में देखने वाली बात है.

Maharani 3 Movie: डायरेक्शन

डायरेक्टर सौरभ भावे ने ‘महारानी’ सीजन 3 को काफी बढ़िया तरह से बनाया है. इस सीरीज में राजनीति, ड्रामा और सस्पेंस सबकुछ भरपूर है. हमेशा की तरह इस बार भी बिहार की राजनीति को काफी दिलचस्प तरीके से स्क्रीन पर उतारा गया है.

Maharani 3 Movie: परफॉरमेंस

इस सीरीज की बेस्ट चीज इसके एक्टर्स हैं. रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी एक बार फिर दमदार काम करती नजर आई हैं. इस किरदार पर उनकी पकड़ को साफ देखा जा सकता है. हुमा के साथ-साथ अमित सियाल भी नए सीजन के हीरो हैं. नवीन कुमार की पॉलिटिक्स, दुविधा और सत्ता को लेकर उनकी भूख को अमित बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतार लाए हैं. इसके अलावा कानी कुश्रुति, प्रमोद पाठक, विनीत कुमार, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अनुजा साठे, सुशील पांडे और अतुल तिवारी सहित शो के बाकी कलाकारों का काम बढ़िया है.

Maharani 3 Movie:
Exit mobile version