Chaitra Navratri 2024:कब है चैत्र नवरात्रि, दुर्गा अष्टमी, कन्या पूजा तारीख
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर दशमी तिथि तक चलती है, लेकिन कई बार यह नवमी को भी खत्म हो जाती है, इसकी वजह तिथियों का लोप होना है. कोई तिथि कम अवधि की होती है या जल्द खत्म हो जाती है तो कभी तिथि भी खत्म हो जाती है.
Chaitra Navratri 2024:चैत्र नवरात्रि 2024 की सही तारीख?
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि उस दिन से प्रारंभ होगी, जिस दिन प्रतिपदा तिथि होगी. इस बार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल सोमवार को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी और यह तिथि 9 अप्रैल मंगलवार को रात 08 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि शुरू होने की सही तारीख 9 अप्रैल है.
Chaitra Navratri 2024:मंगलवार से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ
इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रही है. उससे एक दिन पहले सूर्य ग्रहण और सोमवती अमावस्या है. चैत्र नवरात्रि के दिन दुर्गा पूजा का प्रारंभ कलश स्थापना के साथ होता है.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 2024 में माता की सवारी
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि माता दुर्गा शेर पर सवार होती हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान वार के अनुसार माता की सवारियां अलग-अलग बतायी गयी हैं। जैसे शनिवार और मंगलवार के दिन जब भी नवरात्रि की शुरुआत होती है तो माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं। इसी तरह गुरुवार और शुक्रवार को नवरात्रि का आरंभ हो तो माता की सवारी होती है डोली। बुधवार से शुरु होने वाली नवरात्रि में माता दुर्गा नाव पर सवार होकर आती हैं। सोमवार और रविवार को नवरात्रि का आरंभ होने पर हाथी माता की सवारी होती है। माता की सवारी के अनुसार ही नवसंवत्सर के बारे में आकलन किया जाता है। 9 अप्रैल से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हिंदू नवसंवत्सर 2081 की भी शुरुआत होगी चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मंगलवार होने से माता की सवारी इस बार घोड़ा है। माता का घोड़े पर सवार होकर आना शुभ संकेत नहीं माना जाता। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब भी माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। घोड़े को तीव्रता, युद्ध आदि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए जब भी माता की सवारी घोड़ा होता है तो राजनीतिक गलियारों में हलचल देखने को मिलती है। देश-दुनिया में जंग के आसार बन सकते हैं और कोई बड़ा राजनीतिक परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है। साल 2023 में भी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार के ही दिन हुई थी, जिसके चलते कई राजनीतिक परिवर्तन हमको दुनिया में देखने को मिले। युक्रेन और रूस के बीच स्थितियां गंभीर होती गईं वहीं इजराइल और हमास के बीच भी जंग देखी गई। इसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिला। इस तरह साल 2024 में भी हालात देखने को मिल सकते हैं।
Chaitra Navratri 2024:चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी कब है?
इस नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी 16 अप्रैल दिन मंगलवार को है. चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. दुर्गा अष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा करते हैं.चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजा दुर्गा अष्टमीके दिन कर सकते हैं.
Chaitra Navratri 2024:चैत्र नवरात्रि की कन्या पूजा किस दिन करें?
चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजा आप दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन कर सकते हैं. नवमी और नवरात्रि व्रत का पारण 17 अप्रैल दिन बुधवार को होगा. उस दिन राम नवमी भी है.
Jai Mata Di 🙏