Aaj Ke Taja Khabar

Box Office Crew:’क्रू’ ने मचाई धमाल, साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

Box Office Crew: ‘क्रू’ ने मचाई धमाल, साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन फिल्म ‘क्रू’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई कर डाली है ‘क्रू’ ने अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई कर डाली है. फीमेल लीड्स के साथ बनी इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले.

Box Office ‘Crew’
Box Office ‘Crew’

क्रू ने पहले दिन कमाए :

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘क्रू’ ने ओपनिंग डे पर 10.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड इसका ग्रॉस कलेक्शन 20.07 करोड़ रुपये का हुआ है. सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में इस फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 26.34 प्रतिशत रही. इसी के साथ ‘क्रू’, साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. पहले और दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ और अजय देवगन की ‘शैतान’ है

‘फाइटर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 24.6 करोड़ रुपये और ‘शैतान’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 15.21 करोड़ रुपये था. ‘क्रू’ ने शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ तो पछाड़ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.02 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘क्रू’, मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा की खास फिल्म है, क्योंकि इसमें कोई मेल लीड नहीं है. कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने इसमें सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है

Box Office ‘Crew’
Exit mobile version