Aaj Ke Taja Khabar

Apple iPhone 15 Pro: कॉम्पैक्ट साइज वाला फीचर लोडेड फोन, रिव्यु जानें

Apple iPhone 15 Pro: ऐपल ने अपना नया आईफोन 15 प्रो लॉन्च कर दिया है। यह फोन लाइटवेट होने के साथ टाइटेनियम बिल्ड वाला है। फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। कैमरा में 48MP का मेन सेंसर और 3X ऑप्टिकल जूम दिया गया है। फोन बेजेल्स के साथ ब्लैक स्क्रीन और HDR10 को सपोर्ट करता है।

Apple iPhone 15 Pro: डिजाइन

आईफोन 15 प्रो टाइटेनियम बिल्ड है, जिसकी वजह से फोन आईफोन 14 प्रो के मुकाबले काफी लाइटवेट हो गया है। इसका वजन 187 ग्राम हो जाता है। मतलब iPhone 14 pro के मुकाबले वजन करीब 19 ग्राम कम हो जाता है।

इसके अलावा डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कुछ काम के बदलाव किए गए हैं, जैसे फोन के किनारों की शॉर्पनेस को कम कर दिया गया है। साथ ही फोन को मैट फिनिश में पेश किया गया है। इससे दो फायदे होते हैं, एक तो फोन होल्ड करने पर स्लिप नहीं होता है, वही दूसरा फोन में अच्छी ग्रिप मिलती है और फोन पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं। फोन में बेजेल्स थोड़े छोटे हो गए हैं। ऐसे में डिजाइन के हिसाब से फोन पहले जैसा ही दिखता है। लेकिन आपको इस्तेमाल में बदलाव काफी फायदेमंद लगते हैं।

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस स्क्रीन साइज के साथ यह एक कॉम्पैक्ट साइज स्मार्टफोन बन जाता है। जबकि प्रो मैक्स का साइज और बड़ी बैटरी होने की वजह से वजन बढ़ जाता है। साथ ही फोन को सिंगल हैंडेड इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है।

Apple iPhone 15 Pro: फोन का कैमरा?

आईफोन 15 प्रो के रियर कैमरा में कुछ बड़े बदलाव किए गए है। इसमें 48MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 12MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। कैमरे बात करें, तो इसमें पहली बार 3X ऑप्टिकल जूम दिया गया है। साथ ही मैक्रो सेंसर के साथ इन वीडियो फोटोग्राफी का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा फोन में आप ProRelos के साथ 60fps पर 4k वीडियो शूट कर पाएंगे। इसमें आपको पोर्टेट मोड शिफ्ट का ऑप्शन मिलता है। मतलब आप फोटो क्लिक करने के बाद जिसे चाहें, उसे फोकस में रख सकते हैं। आपको पोर्टेट मोड में भी 3X जूम सपोर्ट मिलता है। एक्शन बटन ऑन करके 60fps पर 2.8k वीडियो शूट कर पाएंगे। वीडियो मोड में 3X जूम सपोर्ट दिया गया है। जबकि सिनेमैटिक में 2X जूम दिया गया है। साथ ही एक्सपोजर सेट करने का ऑप्शन मिल जाता है। इतना ही नहीं स्लो मोशन और टाइम लैप्स के साथ 3X जूम सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा सेंसर मिलता है। ऐसे में फोटो और वीडियो के मामले में iPhone 15 Pro के मुकाबले में कोई नहीं है।

साउंड क्वॉलिटी के मामले में आईफोन 15 प्रो में काफी अपग्रेड देखने को मिलता है। इसमें क्रिस्टल क्लियर वॉइस मिलती है।

वही मल्टीटॉस्किंग के दौरान फोन का उम्दा परफॉर्मेंस रहता है। हालांकि नो डाउट फोन में हीटिंग इश्यू जरूर है, लेकिन कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट से हीटिंग इश्यू को खत्म कर देगी। जब फोन चार्ज होता हैं, उस दौरान फोन काफी हीट हो जाता है. वही कॉलिंग के दौरान कई बार बात करते वक्त फोन हीट होता है। वही जब आप इंस्टाग्राम वीडियो एडिट करते हैं, तो उस वक्त भी फोन हीट होता है। लेकिन सच्चाई यह है कि हाई ग्रॉफिक्स गेम और एडिट के दौरान हल्का सा सभी स्मार्टफोन हीट करते हैं।

Apple iPhone 15 Pro: कनेक्टिविटी

आईफोन 15 प्रो में आईओएस 17 अपडेट मिलता है। इसी के साथ फोन में कई कूल न्यू फीचर जैसे स्टैंडबॉय मोड, लाइव वॉइसमेल, चेक-इन और नेमड्रॉप मिल जाते हैं। इसके अलावा फोन में इमर्जेंसी SOS के साथ सैटेलाइट कन्केटिविटी और फाइंड माइ ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ V5.30, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3G, 4G के साथ 5G कनेक्टिविटी मिल जाती है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ ई-सिम सपोर्ट मिल जाता है।

Apple iPhone 15 Pro: इंप्रूव्ड बैटरी

बैटरी फोन में इप्रूव्ड 3800mAh की बैटरी मिल जाती है। फोन को सिंगल चार्ज करके आराम से 8 से 9 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब आपको पूरे दिन में करीब 2 बार फोन को चार्ज करना पड़ता है। हालांकि पहले से बैटरी इंप्रूव हुई है

 

Apple iPhone 15 Pro
Apple iPhone 15 Pro
Exit mobile version